मंगलवार को पिपरिया प्रखंड कार्यालय सहित कुल 8 स्थलों पर अपराह्न 12:30 बजे से प्रधानमंत्री द्वारा बिहार राज्य जीविका निधि शाखा सहकारी संघ लिमिटेड के उद्घाटन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया. जीविका बीपीएम सुनील कुमार ने बताया कि प्रखंड कार्यालय पिपरिया के अलावे वालीपुर गांव स्थित निर्मल CLF एवं सैदपुर में 5 तथा रामचंद्रपुर में 1 VO में कार्यक्रम हुआ.