प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरादाबाद निवासी दीपपाल अमावस्या पर गजरौला के तिगरी गंगा धाम में स्नान करने के लिए आया था। स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा शनिवार को करीब 3:30 के आसपास में गोताखोर ओमपाल कि उसे पर नजर पड़ गई, तुरंत गोताखोर ओमपाल ने दीप पाल को बचा लिया, मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटनाक्रम का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया।