किदवई नगर की चौकी के दरोगा अमित विक्रम त्रिपाठी ने छात्रों को चौकी में लाकर पीट दिया था। घटना का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने आनन फानन में दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया। गंभीर मामले में हल्की कारवाई पर सवाल उठे तो डीसीपी ने मंगलवार सुबह 8:00 बजे बताया दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है प्रकरण की जांच एसीपी चित्रांशु गौतम को सौंप दी गई है।