पिछले दिनों लगातार हुई बारिश ने लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया था।वहीं कुडार डेम का जल स्तर बढ़ जाने से धायपुरा गांव में बने रिपटे पर पानी जा जाने से ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों निकलने में परेशानी हो रही है।मंगलवार सुबह 9 बजे ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बने रिपटे पर पानी भर जाने की वजह से निकलने में परेशानी होती एवं स्कूली बच्चे स्कूल नहीं जा पाते।