गणेशोत्सव,पर्युषण पर्व और ईद मिलदुलन्नवी जैसे त्यौहार को लेकर नगर में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है इसी के चलते cmo राजेश मेहतेले ने स्वच्छता टीम के साथ गणेश जी के पंडालो,पर्युषण पर्व स्थलों व नगर के अन्य स्थानों की सफाई का जायजा बाइक पर बैठकर लिया, सभी पंडालों व जैन समाज के पर्व स्थलों पर सफाई कर कीटनाशक छिड़कने ने निर्देश दिए। शाम 6 बजे तक किया निरीक्षक