जैतहरी थाना क्षेत्र के ग्राम बलबहरा में 25 अगस्त की रात ग्रामीण पर हुए जानलेवा हमले ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।पीड़ित का आरोप है कि मामूली विवाद के बाद पड़ोसी हीरालाल यादव व उसके बेटे सुनील यादव ने लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा, जिससे वह बेहोश हो गया। इस दौरान हीरालाल की पत्नी शांता यादव गाली-गलौज करती रही और आरोपियों को उकसाती रही।