जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अमरचंद पांडेय ने बताया कि माटीकला बोर्ड, लखनऊ द्वारा संचालित परम्परागत माटीकला कामगारों के लिए निःशुल्क विद्युत चालित चाक (माटीकला टूल किट्स) व पगमिल मशीन वितरण हेतु आयोजित होने वाले साक्षात्कार की तिथि9 अक्टूबर की 11:बजे दिन में होना सुनिश्चित था,यह साक्षात्कार 14 अक्टूबर,की दोपहर 12:00 बजे, विकास भवन सभागार में आयोजित होगा।