आपको बतादे वर्तमान में कासगंज डिपो में 112 बसें हैं। और पांच नई बसों के आने के बाद यह संख्या 117 हो जाएगी। इन बसों को ग्रामीण क्षेत्रों में चलाने की योजना है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के यात्रियों को भी रोडवेज की सुविधा मिल सकेगी। और उन्हें बसों के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जानकारी रविवार रात 9 बजे मिली।