हापुड़ के पिलखवा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर मंगलवार को तेज रफ्तार होंडा इमेज कार सवारी से भरे ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे ऑटो में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सरस्वती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। पुलिस ने घायलों के परिजनों को अवगत कराया।