चित्रकूट SPने जानकारी दी कि गृह स्वामी शिव नरेश के साले की पत्नी और साले का लड़का गांव में लगे मेले को देखने आया हुआ था,गृहस्वामी व उसके साले के बेटे की उम्र लगभग 9 वर्ष ही थी,वह दोनों एक कमरे में थे,अचानक शुक्रवार सुबह 9 बजे कमरे से फायरिंग की आवाज़ आई,जब परिजनों ने देखा तो रविकांत पांडे के सर में गोरी लगी हुई थी,अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया है।