घनीपुरा की रहने वाली विधि ने 28 जून को अपने रिचार्ज को डीएक्टिवेट करवाने के लिए गूगल पर नंबर सर्च किया तभी दो युवकों ने विधि के साथ साइबर ठगी कि 52000 ठग लिए पुलिस ने शाहनवाज व पारस को संगम विहार साउथ दिल्ली से गिरफ्तार किया है आर्य नगर थाना पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया आरोपियों ने विधि को बातों में उलझा कर साइबर ठगी की थी