उच्च प्राथमिक विद्यालय बसंतापुर में सिलसिले वार तरीके से चोरियां हो रही है। रविवार सोमवार की मध्य रात्रि चोरों ने विद्यालय का ताला काटकर अंदर दाखिल हुए और हजारों का सामान चुरा ले गए। प्रधानाध्यापिका अनवर परवीन ने सोमवार पुलिस को तहरीर देते हुए बताया है कि, विद्यालय में रखी कुर्सी, मेज, एवं लोहे की रेलिंग व छत में लगे दो पंखे एवं अन्य सामान चुरा ले गए हैं।