पुनपुन थाना अंतर्गत मराची गांव में 13 वर्ष का राजकुमार पिता मुन्ना पासवान मराची स्कूल में पढ़ने गया था।लेकिन ग्यारह बजे राजकुमार का दोस्त आता है और मुन्ना पासवान से बोलता है कि आपका बेटा राजकुमार डूब गया है तालाब में नहाने के दौरान।डायल 112 की टीम पहुंची पूरा जायजा लिया पुनपुन थाना भी पहुंची लेकिन 4:40 मिनिट तक SDRF नहीं पहुंची है।