नारायणपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश NHM कर्मचारी संघ का अनिश्चितकालीन आंदोलन लगातार जारी है। बुधवार को नारायणपुर जिले के बुधवारी बाजार चौक में NHM कर्मचारियों ने नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार पर शोषण और उपेक्षा का आरोप लगाते हुए अपनी मांगों को सार्वजनिक किया।