तहसील महरौनी के ग्राम वीर में आज दिनांक 28 अगस्त 2025 को सुबह 11 बजे आजाद समाज पार्टी कांशीराम युवामोर्चा के तत्वधान में सामाजिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कमलेश मदोरिया, जगजीवन गौतम, हरपाल सिंह, सौरभ गौतम छापछौल एवं प्रेमचन्द सैन उपस्थित रहे।