दरभंगा जिला के अशोक पेपर मिल जो किसी जमाने में एशिया का नंबर वन पेपर मिल हुआ करता था लेकिन यह राजनीति का भेंट चढ़ गया और यह कई दशकों से बंद पड़े हुए हैं नेता आश्वासन तो देकर जाते हैं लेकिन इस क्षेत्र के जो लोगों का जीव का पार्जन करने वाला जो एक फैक्ट्री थी वह भी बंद परी है लेकिन आज तक किसी भी सरकार की इस पर संज्ञान लेना उचित नहीं समझा वही एक दिवसीय उपवास के