मिहींपुरवा के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र की बिछिया में एक किराना स्टोर से अजगर को रेस्क्यू किया गया। दुकान के मालिक सुशील गुप्ता की सुबह दुकान खोलने पर विशालकाय अजगर दिखाई दिया। इससे आसपास के लोग डर गए। सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी रामनाथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने अजगर को सुरक्षित पकड़कर बोरी में रखा। फिर उसे आबादी से दूर जंगल में छोड़ दिया गया।