राजसमंद के भीम उपखंड में नदियां-नाले उफान पर, पुलियों पर पानी; जनजीवन प्रभावित। भीम उपखंड क्षेत्र में जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। क्षेत्र की सभी नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे कई रास्तों पर बनी पुलियाएं पानी में डूब गई हैं। इसके चलते सुबह से ही लोगों को अपने घरों में रहने पर मजबूर होना पड़ा है।