आजादी की लड़ाई में बलिदान देने वाले अमर सपूत राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह की शौर्यगाथा को याद करते हुए रविवार को गोंड समाज महासभा सिहोरा के तत्वावधान में भव्य शौर्य यात्रा निकाली गई। बलिदान स्थल जबलपुर से संकलित पवित्र बलिदान माटी कलश को रैली के साथ पांचेलगढ़ स्थित चंडी माई परिसर तक लाया गया।