गुरुवार को उ०प्र०राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया और खामियां मिलने पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई। वहीं पुलिस चौकी स्थापित करने के निर्देश दिए। 3 बजे सर्किट हाउस में छांगुर बाबा प्रकरण पर उन्होंने कहा कि अभी तो बलरामपुर में मगरमच्छ पकड़ा गया है। छोटी-छोटी मछलियां भी काम कर रही थीं, उन्हें भी पकड़ा जा रहा है।