लांजी विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक शाला संदूका के शिक्षक संतोष मरावी, प्राथमिक शाला सायर के शिक्षक अखिलेश घोरमारे, प्राथमिक शाला आवासटोली दहेगांव के शिक्षक मोरीराम मलगाम, प्राथमिक शाला गोंडीटोला पाथरगांव के शिक्षक निलेश्वर एड़े, प्राथमिक शाला कंसुली की शिक्षक नीतू तोमर शिक्षक अनुपस्थित पाये गए है। 03 दिनो के भीतर अपना स्पष्टिकरण प्रस्तुत करने कहा गया है।