सदर विधानसभा क्षेत्र विधायक त्रिलोक जंबाल ने विधानसभा सत्र में कहा है कि छात्र संघ चुनाव सरकार द्वारा बहाल किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा है कि छात्र राजनीति से निकले हुए नेता आज भी देश के नवनिर्माण में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को इस बारे में उचित कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि सदन में बैठे करीब 80 फीसदी सदस्य छात्र राजनीति से ही जुड़े रहे।