जिले में अवैध मदिरा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दिनांक 20 अगस्त 2025 को पुलिस लाइन कोरबा में न्यायालय से निराकृत प्रकरणों में जब्त करीब 2,045 लीटर अवैध मदिरा का विधिवत नष्टीकरण किया गया।इन 222 प्रकरणों में जब्त शराब में 1,048.91 लीटर महुआ शराब, 334.76 लीटर देशी शराब, 421 लीटर अंग्रेजी शराब एवं 13 बियर शामिल थे, जिनकी अनुम