भिंड जिले मे 1जून से लेकर 1 सितंबर तक 993.6 मिमी पानी बरसा है जिसके कारण लोगों को इस भीषण गर्मी में राहत मिली है दरअसल भिंड जिले मे उमश भरीगर्मी के चलते लोगों का हाल बेहाल हो रहा था जिससे अब लोगों को यह पानी बरस जाने के चलते बड़ी राहत मिली है भू अभिलेख अधिकारी ने कार्यालय से मीडिया को जानकारी देते हुए बताया जिले मे 1जून से 1 सितंबर तक 993.6 मिमी पानी बरसा है