महेशपुर जगन्नाथपुर गांव में रविवार बंदरों का झुंड का जमावाड़ा लगा था. इसी बीच बंदर का एक बच्चा उछल कूद करते हुए पेड़ के ऊपर लगे जाल में फंस गया. जिसके बाद बंदरों के झुंड ने गांव में उत्पात मचाना शुरू कर दिया. वही गांव के कुछ लोगों ने बंदर के बच्चे को जाल से निकालने गए तो उन्हें बंदरों ने दौड़ा दिया. जिसके बाद ग्रामीणों इसकी सूचना वन विभाग पाकुड़ को दी.