शनिवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों का निबंधन हेतु प्रखण्ड अन्तर्गत हरिपुर, पाटजोर, दक्षिणजोल, आसनबनी, पथरा, बाँसकुली, सादीपुर और कुमीरदाहा पंचायत सचिवालय में कैम्प का आयोजन किया गया । प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, रानीश्वर श्री राजेश कुमार सिन्हा द्वारा हरिपुर और पाटजोर पंचायत सचिवालय में आयोजित कैम्प का...