शहर की सड़कों, फुटपाथों, ग्रीन बेल्ट और सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम गुरुग्राम द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। निगम की स्ट्रीट वेंडिंग मैनेजमेंट टीम रोजाना अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही हैं, ताकि यातायात सुगम हो और नागरिकों को सुरक्षित एवं स्वच्छ वातावरण मिल सके।