श्री सदगुरु कोष्टी समाज उन्नति परिषद वारासिवनी के तत्वाधान में रविवार को भुजली पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। स्थानीय कबीर कुटी भवन में कबीर की पूजा अर्चना की गई। जिसके बाद भुजली की शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान छोटी-छोटी बच्चियों ने अपने सिर पर झाल लेकर उपस्थिति दर्ज कराई। शोभायात्रा कबीर कुटी भवन से निकलकर पूरे नगर का भ्रमण करते हुए चंदन नदी पहुंची।