रसूलपुर मीठीबेरी निवासी 45 वर्षीय ग्रामीण अक्षर सिंह पर उस समय गुलदार ने हमला किया जब वह अपने खेतो मे जा रहा था। गुरूवार सुबह करीब 6 बजे खेत जा रहे ग्रामीण पर पहले से घात लगाए बैठे गुलदार ने हमला कर दिया जिसमें उसकी की पीठ पर पंजे गड़ा दिये। जबकि शौर मचाने पर गुलदार गन्ने के खेतो मे भाग खड़ा हुआ। घटना के बाद गांव में दहशत है और स्थानीय लोगों में आक्रोश है।