सोलन के चम्बाघाट रेलवे फाटक को स्थायी रूप से बंद करने के प्रस्ताव पर स्थानीय लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि जिला प्रशासन ने इस मुद्दे पर न तो कोई जनसुनवाई की और न ही निवासियों से राय ली। बता दें कि रेलवे और एनएचएआई ने चम्बाघाट रेलवे फाटक को स्थायी रूप से बंद करने का प्रस्ताव दिया है। इसको लेकर वीरवार को सैकड़ों लोग मौके पर जुट गए।