बाराबंकी के जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में एनेस्थीसिया डॉक्टर न होने से गर्भवती महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जरूरी ऑपरेशन न हो पाने के कारण मरीजों को मजबूरन निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है, जहां उनसे मनमाना शुल्क वसूला जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर भारतीय किसान यूनियन हरपालगुट के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।