सदर कोतवाली क्षेत्र में बाइक चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि चोर अब सरकारी दफ्तरों के बाहर भी वारदात करने से नहीं चूक रहे। बीते 21 अगस्त को लेकेसर निवासी सतीश अपनी बाइक लेकर निजी काम से सदर स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय पहुंचे थे। उन्होंने अपनी बाइक कार्यालय के बाहर खड़ी की, लेकिन कुछ ही देर बाद अज्ञात चोर मौके पर पहुंचा और आराम से बाइक लेकर फरार हो गया।