बहराइच नानपारा आरपीएफ के उप निरीक्षक धनवंत व उनकी टीम के द्वारा स्टेशन परिसर में गश्त कर रही थी। टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति यान में तांबे का तार काटकर चोरी कर रहा है। टीम ने प्लेटफार्म नंबर तीन के पश्चिमी छोर पर खड़े वायरिंग यान से एक युवक को तार काटते हुए पकड़ा। उसकी पहचान अजीत निवासी नीलकोठी के रूप में हुई है। पास से 4.842 किलोग्राम तार बरामद हुआ है।