आज दिन गुरुवार को स्कूटी से अपने घर जा रही छात्रा की स्कूटी में अचानक आग लग गई और स्कूटी धू धू कर जलकर खाक हो गई। बताया गया है कि गांव की राघवेंद्र यादों की बेटी पृथ्वीपुर से दुम दुमा अपने घर ई बैटरी वाली स्कूटी से घर वापस आ रही थी इस दौरान उसकी स्कूटी में अचानक आग लग गई जब तक लोग उसे बुझाते तब तक वह जलकर खाक हो गई।