वारिसलीगंज सब्जी मंडी के पास एक आवारा सांड ने युवक पर हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। दोस्तों के सहयोग से उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल युवक की पहचान वारिसलीगंज के श्यामसुंदर प्रसाद के पुत्र नमन कुमार के रूप में की गई है। बता दें कि वारसलीगंज में जिले का एकमात्र गौशाला स्थित है, जो बंद पड़ा है।