सेब उत्पादक संघ के राज्य सदस्य गुरजीत गिल ने कहा कि सरकार हाईकोर्ट के आदेशों का गलत इस्तेमाल कर रही है और किसानों को जबरन बेदखल किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि बेदखली पर तुरंत रोक लगाई जाए और भूमिहीन किसानों को जमीन का मालिकाना हक दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार हाईकोर्ट के आदेशों का दुरुपयोग कर रही है।