हजारीबाग के सिद्धू कान्हू मुर्मू चौक पर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने बीती रात प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी। दो माह में दूसरी घटना से आदिवासी समाज आक्रोशित हो उठा और सुबह बड़ी संख्या में लोग चौक पर जुटकर सड़क जाम कर दिए। नेताओं ने 24 घंटे में गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुँचे, फिलहाल क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति है।