इकदिल थाना अंतर्गत रविवार दोपहर 1 बजे लड़ाई झगड़े में ससुर और बहु घायल, पुलिस मेडिकल करा जांच में जुटी है। मामला इकदिल थाना अंतर्गत बीलमपुर का है, जहां ससुर उमाशंकर और बहु सुनीता को गांव के व्यक्ति द्वारा बच्चों द्वारा एक दूसरे को मैसेज भेजना नागवार गुजरा कि शख्स ने लाठी डंडों से पीड़ित ससुर और बहु की मारपीट कर दी। पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया है।