बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के लोहार तलैया मर्दन नाका मोहल्ले में दिन शनिवार को पानी भरते समय छत गिरने से दबकर एक वृद्ध गंभीर रुप से घायल हो गया है। परिजनों नें घायल वृद्ध को बांदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल वृद्ध बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के लोहार तलैया मर्दन नाका मोहल्ले का निवासी है।