फिट इंडिया मिशन के तहत पुलिस की ओर से संडेजऑन साइकिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें योग जुंबा रोप स्किपिंग और 3 किलोमीटर लंबी साइकिल रैली आयोजित की गई कार्यक्रम की शुरुआत योग और जुंबा सत्र से हुई जिसमें पुलिसकर्मियों के साथ आमजन ने भी उत्साह पूर्वक भाग लिया रोप स्किपिंग ने युवाओं को आकर्षित किया फिटनेस हेल्थ के महत्व के साथपर्यावरण संतुलन का संदेश दिया।