फिल्म निर्माता और निर्देशक विनोद कापड़ी मंगलवार को अल्मोड़ा पहुंचे। उत्तराखंड में बनी अपनी फिल्म ‘पायर’ को लेकर दोपहर करीब 03 बजे नगर के एक निजी होटल सभागार में प्रेस वार्ता की। कापड़ी ने बताया कि फिल्म पहाड़ों में माता-पिता को अकेला छोड़ने की समस्या पर आधारित है। फिल्म को ब्लैक नाइट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का ऑडियंस अवार्ड मिला है।