सूरतगढ़ भोजेवाला रोड़ पर डिप्रेशन नं. 12 में नाव पलटने से उसमें सवार 2 लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई। हालांकि इस नाव में सवार 3 लोग किसी तरह तैर कर बाहर आ गए। ऐसे में वे सुरक्षित रहे। पुलिस से रविवार सुबह जानकारी मिली। बताया कि 5 लोग नाव में सवार होकर डिप्रेशन 12 में सैर के लिए निकले थे। इसी दौरान नाव पलट गई और 2 लोग डूब गए।