कपकोट राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्र सिंह शाही की116वीं जयंती वर्ष पर उनके जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया गया। यह पुस्तक उनके पौत्र चंचल सिंह शाही द्वारा लिखी गई है। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि स्व. चंद्र सिंह शाही का योगदान अमिट है और समाज हमेशा उन्हें याद रखेगा। वहीं कपकोट विधायक मौजूद रहे।