तहसील मानपुर मे नायब तहसीलदार वृत्त रायपुर के कार्यालय से प्रकरण पंजी मे लगे मूल दस्तावेज गायब हुए थे जिस पर राजस्व प्रवाचक द्वारा शास.दस्तावेजो का गबन कर जांच अनावेदको को लाभ पहुंचाने के नियत से दुरविनयोग किया गया।जिस पर तहसीलदार मानपुर से प्राप्त पत्र के आधार पर थाना मानपुर पुलिस ने तत्कालीन लिपिक सहा.ग्रेड 3 शैलेंद्र सिंह कश्यप पर FIR दर्ज की है।