कुल्लू जिला की लगघाटी की पंचायत शिल्ला नाल के गांव बागन के अस्तित्व पर खतरा बना हुआ है। गांव के 19 परिवारों को अपने आशियाने खाली करने पड़े हैं। घरों में दरारें आने से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बागन में शरण लेनी पड़ रही है। ग्रामीण पिछले तीन दिनों से विद्यालय में रहने को विवश है।