विधानसभा में हिमाचल प्रदेश नगरपालिका संशोधन विधेयक पेश किया गया है, जिसमें नगर निकायों के चुनाव दो साल के लिए टालने का प्रस्ताव है। हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने इस विधेयक का विरोध करते हुए कहा कि सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने और निकाय चुनावों में हार के डर से चुनाव टाल रही है। उन्होंने मांग की है कि नगर निकायों के चुनाव जल्द से जल्द करवाए जाएं ।