कलेक्टर भव्या मित्तल ने जिले में चल रहे नल जल योजनाओं का कार्य समय सीमा में नहीं करने पर चार फर्मों को चेतावनी दी है कि दो दिनों के भीतर उनके द्वारा नल-जल योजना का काम प्रारंभ नहीं किया गया तो उनका टेंडर निरस्त कर नया टेंडर किया जाएगा । इनमें अंजनी डेवलपर्स इंदौर, प्रगति इलेक्ट्रोकाम गुड़गांव, ओम शिवम् कसरावद एवं स्टोन क्रेशर कसरावद शामिल हैं।