मुरैना जिले के दिमनी थाना क्षेत्र के लहर गांव में आज एक ई-रिक्शा हादसे का शिकार हुआ।तेज रफ्तार ट्रैक्टर से बचते हुए ई-रिक्शा गहरे गड्ढे में पलट गया,जिसमें चार लोग घायल हो गए।घायलों में नवीन शर्मा, उनकी पत्नी ब्रजेश शर्मा,रामबेटी और धर्म सिंह शामिल हैं।स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया।प्राथमिक उपचार के बाद सभी को वार्ड में भर्ती कर दिया है।