थाना सदर ऊना के तहत गांव कुठार खुर्द में आपसी विवाद मारपीट में बदल गया। अनिता देवी ने वकशी, दिनेश व बलविंद्र पर घर का दरवाजा तोड़ने व बेटे यशपाल से मारपीट का आरोप लगाया। वहीं वकशी ने तारा चंद व साथियों पर भतीजे अमन से मारपीट का आरोप लगाया। एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।