रविवार को शाम 7:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार बघाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कृषि उपज मंडी गेट नंबर 2, माधवराव सिंधिया की मूर्ति के पास लोगों को धारदार स्प्रिंगदार चाकू से डराने-धमकाने वाले युवक साहिल पिता अय्यूब पठान उम्र 21 वर्ष, निवासी एकता कॉलोनी बघाना को गिरफ्तार किया। तलाशी में उसकी जेब से चाकू बरामद हुआ, जिसके लिए कोई लाइसेंस या परमिट नहीं म